home

सोमवार, 6 अप्रैल 2015

दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली वर्कशॉप में अलग-अलग ट्रेड में 379 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति होनी है। विज्ञप्ति के मुताबिक फिटर के 176 पद, मशीनिस्ट के 15 पद, टर्नर के 20 पद, वेल्डर के 87 पद, इलेक्ट्रीशियन के 25 पद, मैकेनिक के 15 पद हैं।


जयपुर
दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली वर्कशॉप में अलग-अलग ट्रेड में 379 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति होनी है। विज्ञप्ति के मुताबिक फिटर के 176 पद, मशीनिस्ट के 15 पद, टर्नर के 20 पद, वेल्डर के 87 पद, इलेक्ट्रीशियन के 25 पद, मैकेनिक के 15 पद हैं।

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल  और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 24 अप्रैल, 2015 से की जाएगी।

आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास के साथ में आईटीआई प्रमाणपत्र होनी चाहिए। इसके अलावा उच्च शिक्षित आवेदकों को चयन में कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।

विज्ञापित पदों पर  ऑफलाइन आवेदन करना होगा । आवेदन करने के लिए संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी के साथ केवल साधारण डाक के माध्यम से 24 अप्रैल 2015 से पहले इस पते पर भेजे- वर्कशॉप पर्सनल ऑफिसर, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, साउथ वेस्टर्न रेलवे, गडक रोड, हुबली-58020 (कर्नाटक)

आवेदन करने और अन्य जानकारी के लिए इस पर लॉग ऑन करें-http://www.swr.indianrailways.gov.in

स्नातकों के लिए बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, ऑफिस असिस्टेंट के भी 64 पद

स्नातकों के लिए बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, ऑफिस असिस्टेंट के भी 64 पद


जयपुर
इल्लाकुई देहाती बैंक श्रीनगर (प्रायोजक-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने कुल 130 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में ऑफिसर स्केल-I, II, III और  ऑफिस असिस्टेंट के पद शामिल हैं।

आवेदक इस बात पर जरूर ध्यान दें कि वो आईबीपीएस की सितंबर-अक्तूबर 2014 में आयोजित आरआरबी कॉमन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हों। ये अनिवार्यता सभी पदों के लिए है। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता स्नातक है। साथ ही उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है।

इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित की गई है। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। अधिकारी वर्ग के लिए प्रोबेशन पीरिय़ड 2 साल और कार्यालय सहायक के लिए 1 साल का प्रोबेशन पीरिय़ड निर्धारित किया गया है।

विज्ञापित पदों में अधिकारी वर्ग-I के लिए 14,500 से 25,700 रुपये, अधिकारी वर्ग-II के लिए 19,400 से 28,100 रुपये, अधिकारी वर्ग-III के लिए 25,700 से 31,500 रुपये व कार्यालय सहायक के लिए 7,200 से 19,300 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में मिले कुल अंको के आधार पर किया जायेगा।

विज्ञापित पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2015 से शुरू होगा और 24 अप्रैल 2015 आवेदन की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है।

अन्य आवश्यक जानकारी के लिए इस पर लॉग ऑन करें- http://www.edb.org.in/