अब यह कंपनी 499 रुपए में देगी 5 इंच स्क्रीन का स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स
इस साल नोएडा की रिंगिंग बेल्स कंपनी द्वारा की गई दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की घोषणा के बाद तमाम कंपनियों ने सस्ते स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की। इस कड़ी में अब एक और कंपनी सामने आई है और इसने केवल 499 रुपये में 5 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की पेशकश की है।
अगर स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इस ड्युअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का
854×480 पिक्सल रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। 1।3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर
मीडियाटेक प्रोसेसर वाले इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज
दिया गया है। इसे माइक्रोएडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6।0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। जबकि फोटोग्राफी
के लिहाज से इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस प्राइमरी
रीयर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि फोन की स्क्रीन
के आकार की तुलना में इसकी 2,000 एमएएच की बैटरी कुछ कम नजर आती है। इतना
ही नहीं यह फोन दो साल की कंपनी वारंटी के साथ आता है जबकि इसके साथ आने
वाली एक्सेसरीज पर कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें