home

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

लॉन्च के दो महीने के अंदर सैमसंग ने कम किए दाम सैमसंग ने हाल में ई सीरीज में तहत भारतीय बाजार में गैलेक्सी ई5 और गैलेक्सी ई7 को लॉन्च किया है। सैमसंग ने उतारा 13 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्लिम फोन सैमसंग ने उतारा 7,190 रुपए की कीमत के साथ गैलेक्सी स्मार्टफोन

टेक डायरी

NatWest and RBS allow users to access touch of a finger

बैंकों में पहली बार पासवर्ड के बजाय इस्तेमाल होगी ऐसी तकनीक

बैंकों का यह भी कहना है कि यदि तीन बार लॉग इन फेल हो जाए तो ऐसे में ग्राहकों को फिर से अपना पासकोड डालना होगा।
Google's Project Loon balloon to enable Internet in rural

छोटे-छोटे गांवों में ऐसे पहुंचेगा बैलून से वाई-फाई

बहुत जल्द एक ऐसा बैलून भारतीय आकाश में उड़ता दिखेगा जो दूर-दराज के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगा।
Samsung Galaxy S4 Price in India Slashed to Rs. 17,999

बेहद सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस4, कीमत तो जानिए

सैमसंग ने अपने 2013 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस4 के दाम बेहद कम कर दिए हैं।
Hindi Devnagri stickers for facebook and whatsapp chat

फेसबुक और व्हाट्सऐप पर चैटिंग का ऐसा अंदाज पहले ना था

फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी सोशल चैटिंग साइट्स और एप्लिकेशंस पर चैटिंग करना अब एक रोजमर्रा की आदत में शुमार हो गया है।
Who wants a smartwatch?

अप्रैल में एप्‍पल वॉच के रिलीज होने के बाद क्या होगा स्मार्टवॉच का हाल

अप्रैल में एप्‍पल वॉच के रिलीज होने के बाद स्मार्टवॉच सेक्टर रफ़्तार पकड़ेगा? कम से कम माना तो यही जा रहा है।
और पढ़ें >

वाह!

Fever alarm armband: A wearable, printable, temperature sensor

फीवर अलार्म आर्म बैंड: बुखार में बजेगी घंटी

बुखार है या नहीं इसका पता आप थर्मामीटर से लगाते हैं, लेकिन अब एक पट्टी शरीर का तापमान बताएगी।
Smartphone blood test can screen for HIV

सिर्फ 15 मिनट में स्मार्टफोन बताएगा ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट

यह स्मार्टफोन सिर्फ 15 मिनट में खून में होने वाले तीन संक्रामक रोगों का पता लगा सकता है।
और पढ़ें >

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

पांच इंच स्क्रीन, 2 जीबी रैम और बेहद किफायती दाम new smartphone today


Asus Zenfone 5 A501 launched for Rs 7,999, featuring HD display, 2GB RAM

पांच इंच स्क्रीन, 2 जीबी रैम और बेहद किफायती दाम

ताइवानी कंपनी असूस ने जेनफोन 5 का नया वैरिएंट जेनफोन 5 ए501 बेहद किफायती दाम पर लॉन्च कर दिया है।
Asus Fonepad 8 voice calling tablet launched in India, priced at Rs 13,999

असूस ने उतारा 8 इंच फोनपैड, दिखाएगा 12 घंटे लगातार वीडियो

ताइवानी मोबाइल कंपनी असूस ने भारतीय बाजार में फोनपैड 8 के नाम से अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है।
Lava Iris Alfa Launched at Rs. 6,550

लावा ने उतारा पांच इंच स्क्रीन वाला आइरिस अल्फा

आइरिस अल्फा में ट्रू कॉलर प्रीमियम ऐप और 2 हजार रुपए की कीमत के हंगामा म्यूजिक से डाउनलोड दिए गए हैं।
Lenovo A6000 LTE smartphone launched exclusively on Flipkart for Rs 6,999

आ गया लेनोवो का बेहद सस्ता 4जी फोन, कीमत 6,999 रुपए

लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना बेहद सस्ता 4जी स्मार्टफोन लेनोवो ए6000 लॉन्च कर दिया है।
Xiaomi’s new flagship models Mi Note and Note Pro

श्याओमी ने उतारे दो दमदार फोन, एप्पल और सैमसंग को दी चुनौती

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जानिए इस फोन के फीचर्स।
BlackBerry Classic launched in India at Rs 31990

ब्लैकबेरी ने भारत में उतारा अपना क्वर्टी कीपैड फोन

ब्लैकबेरी ने भारतीय बाजार में अपना फिजिकल कीपैड वाला ब्लैकबेरी क्लासिक भारतीय बाजार में उतार दिया है।
Samsung Z1 Smartphone With Tizen os Launched at Rs. 5,700

सैमसंग ने भारत में उतारा 5,700 रुपए में सैमसंग जेड1

सैमसंग ने भारतीय बाजार में नए ओएस पर अपना पहला स्मार्टफोन सैमसंग जेड1 लॉन्च कर दिया है।
Wiio Wi Star 3G With 5-Inch Display Launched at Rs. 3,999

3,999 रुपए में पांच इंच 3G एंड्रॉयड स्मार्टफोन

भारतीय बाजार में बेहद सस्ता पांच इंच 3G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इसको ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
Lenovo TAB 2 A7-10 budget tablet launched at Rs 4,999

लेनोवो ने उतारा बेहद सस्ता एंड्रॉयड टैबलेट, जानिए कीमत

लेनोवो ने इस टैबलेट को पिछले सप्ताह लास वेगास सीईएस टेक शो में प्रदर्शित किया था।
Micromax Canvas Hue With 3000mAh Battery Launched at Rs. 10,999

माइक्रोमैक्स ने उतारा नया कैनवस, देगा 30 दिन का बैटरी बैकअप

माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवस ह्यू उतारा है।

कम कीमत के साथ लॉन्च हुआ 16 जीबी वनप्लस वन


 OnePlus One 16GB Variant Launched in India at Rs. 18,999
वनप्लस ने वन स्मार्टफोन का 16 जीबी सिल्क व्हाइट वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन मंगलवार को अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस वन को श्याओमी मी4 16 जीबी की तुलना में उतारा गया है इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत मी4 16 जीबी से 1000 रुपए कम तय की है। वनप्लस वन की कीमत 18,999 रुपए है जबकि श्याओमी मी4 16 जीबी की कीमत 19,999 रुपए है।

भारत में वनप्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।

वनप्लस वन

शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स के चलते यह एप्पल आईफोन 5एस और गूगल नेक्सस 5 को कढ़ी टक्कर दे सकता है।

वनप्लस वन स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्‍प्ले स्क्रीन है ‌जो 1080पी रेजल्यूशन पर काम करती है। इसमें 2.5 गीगा‌हर्ट्ज स्नैपड्रेगन 801 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम दी गई है।

वनप्लस वन फोन की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। ये एंड्रॉयड लेटेस्ट वर्जन 4.4 किटकैट पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा में दिया गया है। फोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है।

एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.

Gadgets News in Hindi by Amarujala Digital team. Visit our homepage for more News in Hindi.
 

टॉप स्टोरी

परलोक में मिला हनुमान मंदिर बनवाने का आदेश

परलोक में मिला हनुमान मंदिर बनवाने का आदेश

परलोक में मिला हनुमान मंदिर बनवाने का आदेश

यह घटना गढ़वाल जिले के रानाघाट के पास छुंडी गांव की है। यहां के निवासी रुद्रदत्त का शरीर एक दिन अचानक शांत हो। शरीर में जीवन के चिन्ह खत्म हो चुके थे।

सगे-संबंधी इनकी मृत्यु पर विलाप करने लगे। दूसरी ओर मृतक संस्कार की भी तैयारी होने लगी। इसी बीच रुद्रदत्त के शरीर में हलचल होने लगी।

रुद्रदत्त के प्राण वापस लौटने के बाद उसने परलोक के अनुभव लोगों को बताए और कहा कि उसे हनुमान जी का मंदिर बनवाने का आदेश मिला।

रुद्रदत्त जो काफी समय से बीमार चल रहा था वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया। परलोक में मिले आदेश के अनुसार हनुमान जी के मंदिर का निर्माण करवाया। यह घटना 8 जनवरी 1960 की है।

यमलोक से लौटकर आए इन व्यक्तियों की कहानी हैरान कर देगी

कहा ले जाओ इसे अभी इसकी आयु शेष है

यह घटना है मुरैना की। यहां के एक व्यवसायी थे विश्वंभरनाथ बजाज। इनकी उम्र 75 वर्ष थी। विश्वंभरनाथ काफी समय से बीमार चल रहे थे।

एक दिन अचानक ही इनकी सांसें थम गई और लोगों ने समझ की इनकी मृत्यु हो चुकी है। आनन-फानन में लोग मृतक संस्कार में लग गए।

लेकिन इसी बीच विश्वंभरनाथ जी के शरीर हलचल होने लगी और वह उठकर बैठ गए। लोग बड़े हैरानी से उनकी ओर देख रहे थे।

लोगों की हैरानी दूर करते हुए विश्वंभरनाथ ने जो कहा उस सुनकर लोगों को अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा था। विश्वंभरनाथ ने बताया कि उन्हें कुछ लोग उठाकर आकाश में एक दिव्य पुरुष के पास ले गए।

वह पुरुष वृषभ पर बैठा था। उन्होंने मुझे ले जाने वाले को डांटते हुए कहा कि इसे क्यों ले आए। इन्हें तुरंत पृथ्वी पर छोड़ आओ।

इसके शहर में एक अन्य व्यक्ति है जिसे लाने के लिए मैने कहा है उसे लेकर आओ। इस घटना के बाद अगले दिन पता चला कि जिस समय विश्वंभरनाथ के प्राण लौटे थे ठीक उसी समय श्रीग्यासीराम नाम के एक अन्य व्यवसायी की हृदयगति रुक जाने से मृत्यु हो गयी थी।