home

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

कम कीमत के साथ लॉन्च हुआ 16 जीबी वनप्लस वन


 OnePlus One 16GB Variant Launched in India at Rs. 18,999
वनप्लस ने वन स्मार्टफोन का 16 जीबी सिल्क व्हाइट वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन मंगलवार को अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस वन को श्याओमी मी4 16 जीबी की तुलना में उतारा गया है इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत मी4 16 जीबी से 1000 रुपए कम तय की है। वनप्लस वन की कीमत 18,999 रुपए है जबकि श्याओमी मी4 16 जीबी की कीमत 19,999 रुपए है।

भारत में वनप्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।

वनप्लस वन

शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स के चलते यह एप्पल आईफोन 5एस और गूगल नेक्सस 5 को कढ़ी टक्कर दे सकता है।

वनप्लस वन स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्‍प्ले स्क्रीन है ‌जो 1080पी रेजल्यूशन पर काम करती है। इसमें 2.5 गीगा‌हर्ट्ज स्नैपड्रेगन 801 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम दी गई है।

वनप्लस वन फोन की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। ये एंड्रॉयड लेटेस्ट वर्जन 4.4 किटकैट पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा में दिया गया है। फोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है।

एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.

Gadgets News in Hindi by Amarujala Digital team. Visit our homepage for more News in Hindi.
 

टॉप स्टोरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें