वनप्लस ने वन स्मार्टफोन का 16 जीबी सिल्क व्हाइट वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन मंगलवार को अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वनप्लस वन को श्याओमी मी4 16 जीबी की तुलना में उतारा गया है इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत मी4 16 जीबी से 1000 रुपए कम तय की है। वनप्लस वन की कीमत 18,999 रुपए है जबकि श्याओमी मी4 16 जीबी की कीमत 19,999 रुपए है।
भारत में वनप्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।
वनप्लस वन
शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स के चलते यह एप्पल आईफोन 5एस और गूगल नेक्सस 5 को कढ़ी टक्कर दे सकता है।
वनप्लस वन स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जो 1080पी रेजल्यूशन पर काम करती है। इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन 801 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम दी गई है।
वनप्लस वन फोन की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। ये एंड्रॉयड लेटेस्ट वर्जन 4.4 किटकैट पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा में दिया गया है। फोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है।
वनप्लस वन को श्याओमी मी4 16 जीबी की तुलना में उतारा गया है इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत मी4 16 जीबी से 1000 रुपए कम तय की है। वनप्लस वन की कीमत 18,999 रुपए है जबकि श्याओमी मी4 16 जीबी की कीमत 19,999 रुपए है।
भारत में वनप्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।
वनप्लस वन
शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स के चलते यह एप्पल आईफोन 5एस और गूगल नेक्सस 5 को कढ़ी टक्कर दे सकता है।
वनप्लस वन स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जो 1080पी रेजल्यूशन पर काम करती है। इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन 801 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम दी गई है।
वनप्लस वन फोन की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। ये एंड्रॉयड लेटेस्ट वर्जन 4.4 किटकैट पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा में दिया गया है। फोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है।
एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.
गैजेट्स की अन्य खबरें
फ्लाई ने उतारें तीन नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत 2,999
जोलो ने उतारा पांच इंच स्क्रीन के साथ विंडोज फोन
अब तक का सबसे दमदार बैटरी वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स ने उतारा 5,999 रुपए में कैनवस पेप
3जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन, छह इंच स्क्रीन, कीमत 7,090 रुपए
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया एक और किफायती स्मार्टफोन