बड़ी डिस्पले स्क्रीन और जबरदस्त परफोर्मेश-
Micromax Canvas Juice2 में 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। यह शानदार परफोर्मेश वाला है क्योंकि कंपनी ने इमें 2 जीबी रैम और 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिए हैं। यूजर इंटरफेज के अनुसार यह शानदार है क्योंकि ए ंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 5.0 पर काम करता है जो कई सारे नए फीचर्स से लैस है।
आगे और पीछे लगे हैं शानदार कैमरे-
माइक्रामैक्स केनवस ज्यूस2 एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन भी है। इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ दिया गया है जिससे अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इसमें आगे की तरफ इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा लगा है जिससें अच्छी क्वालिटी की सेल्फी लेने समेत वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।
18 दिन तक चलेगी बैटरी-
माइक्रोमैक्स केनवस ज्यू2 स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एकबार पूरी तरह चार्ज होने पर यह बैटरी 18 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।
एक ही कलर में मिलेगा-
माइक्रामैक्स केनवस ज्यूस2 को फॉन मैटेलिक कलर में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में स्नेपडील, सावन, आस्कमी, पेटीएम और क्विकर जैसे एप प्री-इंस्टॉल्ड है। कनेक्टिविटी के तौर इसमें 3जी, वाय-फाय, ब्लूटुथ और वाय-फाय जैसे फीचर्स दिए गए हैं।