अब आपका चेहरा देखने के बाद ही चालू होगा कंप्यूटर!
Wednesday, 20 March, 2015
विंडोज हेलो फीचर दिखाएगा कमाल-
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में "Windows Hello" फीचर दिया गया है। यह फीचर बायोमेट्रिक ऑथेटिकेशन से सपोर्ट करेगा जिसके चलते यूजर का चेहरा और आंख की पुतली की पहचान को ही कंप्यूटर और किसी अन्य गैजेट का पासवर्ड बनाया जा सकता है।
डाटा हैकिंग से बचाने के लिए दिया है ये फीचर-
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज हेलो फीचर को डाटा हैकिंग से बचाने के लिए दिया गया है। मेनुअल पासवर्ड को आसानी हैक किया जा सकता है, लेकिन चेहरे वाले पासवर्ड को हैक करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। क्योंकि कंप्यूटर तभी ओपन होगा जब वो यूजर का चेहरा देखकर उसकी पहचान सही यूजर के रूप में करेगा। ऎसे में विंडोज 10 एक बहुत ही शानदार सेफ्टी वाला ओएस माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें