लो आ गया बिना "सिम" वाला स्मार्टफोन!Sunday, 23 March, 2015
अभी जापान में हुआ है लॉन्च-
सोनी एक्सपीरिया जे1 कॉम्पेक्ट को फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है जिस पर वहां की एनटीटी डोकोमो द्वारा एक खास पैकेज दिया गया है। इसमें एक शर्त यह भी है यह फोन लेने वालों को सिर्फ �NTT Docomo कनेक्शन ही लेना होगा।
कॉम्पेक्ट साइज और जबरदस्त परफोर्मेश-
सोनी एक्सपीरिया जे1�कॉम्पेक्ट�एक कॉम्पेक्ट साइज और जबरदस्त परफोर्मेश वाला स्मार्टफोन है जिसमें 4.3 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह 2.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिए गए है, जिससें इसकी परफोर्मेश बहुत ही शानदार है।
शानदार कैमरा स्मार्टफोन-
बिना SIM Card वाला यह एक्सपीरिया जे1 एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन भी है। इसमें 20.7 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ तथा 2.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। इनसें बहुत ही क्वालिटी के फोटो और वीडियो शूट किए जा सकते हैं।
प्रतिस्पर्घात्मक है कीमत-
एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस पर काम करने वाले सोनी एक्सपीरिया जे1 स्मार्टफोन को जापान में 59184 येन (लगभग 30 हजार रूपए) की कीमत में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन 20 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें