home

सोमवार, 23 मार्च 2015

ऎसी बीमारी लगी कि वायर, साबुन और मोजे तक खा जाता है

ऎसी बीमारी लगी कि वायर, साबुन और मोजे तक खा जाता हैTuesday, 23 March, 2015A boy who eats socks, wires and dolls due to rare disorder
10 साल के इस लड़के की खाने की लत के चलते फ्रिज को भी ताला लगाकर रखना पड़ता है
लंदन। भला क्या ऎसी भी कोई बीमारी होती है जिसमें आदमी मोजे से लेकर वायर और साबुन तक खा जाए, लेकिन यह सच है। ब्रिटेन में रहने वाला 10 साल का कैलम हिगिन्स एक ऎसा ही उदाहरण है जो ऎसी-ऎसी चीजें खा जाता है जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

दुर्लभ बीमारी के चलते करता है ऎसा-
हालांकि अजीबोगरीब चीजें खाने के पीछे हिगिन्स को कोई दोष नहीं, क्यों वो ऎसा जानबूझ कर नहीं करता। दरअसल हिगिन्स को "पाइका" नाम की अजीबी और दुर्लभ बीमारी है जिसके चलते वह घर में रखी किसी भी वस्तु को खा जाता है।

इन चीजों तक को खा जाता है-
पाइका बीमारी से ग्रस्त हिगिन्स बिजली के तार, साबुन, पेंसिल, मोजे और यहां तक कि अपनी बहन की�गुडिया भी खा जाता है। इतना ही नहीं बल्कि एकबार तो ये बच्चा वॉशिंट टेबलेट भी खा चुका है जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

फ्रिज में ताला लगाकर रखना पड़ता है-
हिगिन्स की मां स्टेफनी का कहना है कि उसकी इन खतरनाक चीजों के खाने की आदत चलते उस पर काफी नजर रखनी पड़ती है। घर में रखे फ्रिज पर भी ताला लगाकर रखना पड़ता है। क्योंकि वह फ्रिज में रखे मीट और फूड कच्चे ही खा जाता है।

रात में सिर्फ दो घंटे ही सोता है-
अजीबोगरीब बीमारी के चलते कुछ भी खा जाने वाले हिगिन्स के बारे में एक और आश्चर्य वाली बात ये है कि वह सोता भी बहुत कम है। वह रात में सिर्फ 2 घंटे की नींद लेता है वहीं दिन में सिर्फ 20 मिनट सोता है। इसके चलते घरवालों को उसके प्रति ज्यादा सजग और सावधान रहना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें