ऎसी बीमारी लगी कि वायर, साबुन और मोजे तक खा जाता हैTuesday, 23 March, 2015
दुर्लभ बीमारी के चलते करता है ऎसा-
हालांकि अजीबोगरीब चीजें खाने के पीछे हिगिन्स को कोई दोष नहीं, क्यों वो ऎसा जानबूझ कर नहीं करता। दरअसल हिगिन्स को "पाइका" नाम की अजीबी और दुर्लभ बीमारी है जिसके चलते वह घर में रखी किसी भी वस्तु को खा जाता है।
इन चीजों तक को खा जाता है-
पाइका बीमारी से ग्रस्त हिगिन्स बिजली के तार, साबुन, पेंसिल, मोजे और यहां तक कि अपनी बहन की�गुडिया भी खा जाता है। इतना ही नहीं बल्कि एकबार तो ये बच्चा वॉशिंट टेबलेट भी खा चुका है जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
फ्रिज में ताला लगाकर रखना पड़ता है-
हिगिन्स की मां स्टेफनी का कहना है कि उसकी इन खतरनाक चीजों के खाने की आदत चलते उस पर काफी नजर रखनी पड़ती है। घर में रखे फ्रिज पर भी ताला लगाकर रखना पड़ता है। क्योंकि वह फ्रिज में रखे मीट और फूड कच्चे ही खा जाता है।
रात में सिर्फ दो घंटे ही सोता है-
अजीबोगरीब बीमारी के चलते कुछ भी खा जाने वाले हिगिन्स के बारे में एक और आश्चर्य वाली बात ये है कि वह सोता भी बहुत कम है। वह रात में सिर्फ 2 घंटे की नींद लेता है वहीं दिन में सिर्फ 20 मिनट सोता है। इसके चलते घरवालों को उसके प्रति ज्यादा सजग और सावधान रहना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें