home

शुक्रवार, 20 मार्च 2015

देखते ही पसंद आ जाएगा जोलो का ये सस्ता 4जी स्मार्टफोन!


देखते ही पसंद आ जाएगा जोलो का ये सस्ता 4जी स्मार्टफोन!
Thursday, 20 March, 2015Xolo LT2000 with 4G connectivity launched at Rs 9999
फेबलेट जितनी बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉयड लॉलीपॉप अपडेट
नई दिल्ली। 4जी बजट�स्मार्टफोन मार्केट में धावा बालते हुए जोलो ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Xolo LT2000 नाम से उतारा है। दिखने में बेहद खूबसूरत इस स्मार्टफोन को 9999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। फेबलेट जितनी बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट दिया जाएगा।

4जी नेटवर्क सपोर्ट और बड़ी स्क्रीन है खास-
यह स्मार्टफोन 4जी नेटवर्क के साथ बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाला स्मार्टफोन चाहने वालें के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन ड्रेगन ट्रायल प्रोटेक्शन के साथ दी है। यह स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्त्ज 64 बिट क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इस फोन में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।

शानदार कैमरे और अन्य कनेक्टिविटी फीचर-
जोलो एलटी2000 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। ये कैमरे शानदार फोटो और वीडियो शूटिंग के साथ-साथ वीडियो चैटिंग के बेहतर हैं। इसके अलावा इसमें वाय-फाय, ब्लूटुथ, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह 2920 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक कलर में ही उतारा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें