बेहद सस्ती कीमत में सबसे अच्छा स्मार्टफोन लेने का शानदार मौका!
सैमसंग गैलेक्सी एस5-
साल 2014 में सैमसंग का सबसे टॉप स्मार्टफोन रहा Galaxy S5 फि्लपकार्ट पर 28999 रूपए में बेचा जा रहा है। यह फोन 5.1 इंच की सुपर अमोलेड फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 एमपी मैन कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर तथा हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स से लैस है।
सोनी एक्सपीरिया जेड2-
पिछले सोनी का सबसे टॉप एंड स्मार्टफो रहा Xperia Z2 अभी 29900 रूपए में मिल रहा है। इसे भी फि्लपकार्ट पर इस कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 20.7 एमपी डिजिटल कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एचटीसी वन एम8-
HTC One (M8) स्मार्टफोन को 49900 रूपए की कीमत में उतारा गया था, लेकिन अब जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कई पोर्टल्स पर यह 38500 रूपए की कीमत में मिल रहा है। इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 16 जीबी�इंटरनल�मेमोरी, 2जीबी रैम, अल्ट्रापिक्सल मैन कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें