मौका! 3 दिन तक सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन की महासेलSunday, 23 March, 2015
रजिस्टर करने की जरूरत नहीं-
4जी नेटवर्क वाले लेनोवो ए6000 की तीन दिन तक चलने वाली इस महासेल के तहत यह फि्लपकार्ट पर बिना रजिस्टर किए ही मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने हाई एंड स्मार्टफोन्स लेनोवो एक्स2और जेड2 प्रो को भी आकर्षक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवा रही है।
लेनोवो ए6000 के खास फीचर-
Lenovo A6000 की सबसे खास बात ये है यह अब तक का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है जिसे 6999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें 5 इंच की आईपीएस एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन 64 बिट 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1 जीबी रैम, 8जीबी इंटरन मेमोरी, 8 एमपी कैमरा पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। लेनोवो के वाइब यूआई 2.0 कस्टम इंटरफेज वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 2300 एमएएच की बैटरी लगी है।
http://mysmartphonestore.blogspot.in/
जवाब देंहटाएं