कभी हैंग नहीं होगा सस्ती कीमत में आया ये स्मार्टफोन 12 March, 2015
आईबॉल एंडी 5एम जोटिक के खास फीचर-
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए 2 जीबी रैम और 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर प्रोसेसर हैं। इनके चलते यह कभी हैंग नहीं होगा। इसके आलावा इस फोन में 16 जीबी इन्ब्यूल्ट मेमोरी दी गई है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप से होगा अपग्रेड-
आईबॉल एंड 5एम जोटिक स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है, लेकिन इसके लिए 5.0 लॉलीपॉप अपग्रेड भी दिया जा एगा। इसमें 5 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा बीएसआई सेंसर के साथ पीछे तथा 3.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।
पावरफुल बैटरी से लैस है-
आईबॉल एंड 5एम जोटिक एक 3जी स्मार्टफोन है जिसमें 2000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें वाय-फाय, ब्लूटुथ, माइक्रोयूएसबी, जीपीएस, एफएम रेडियो विथ रिकॉर्डिग जैसे क ई सारे सारे फीचर्स दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें