home

गुरुवार, 26 मार्च 2015

20 हजार का फोन केवल 10 हजार में लेने के लिए यहां क्लिक करें!

20 हजार का फोन केवल 10 हजार में लेने के लिए यहां क्लिक करें!

Text resize: A+ A-
साउथ कोरिया की कंपनी हृयुवइ ने अब एक एेसा फोन उतारा जो सचमुच काफी कमाल के फीचर्स से लैस है। फाेन का एक फीचर तो वाकइ में काफी तारीफ के काबिल है। यह फोन असल में एक 4जी फेबलेट है जिसमें बेहद ताकतवर बैटरी लगी है।

फोन में आैर भी कइ हैरतअंगेज फीचर लगे हैं जो इसे काफी पाॅपूलर बना सकते हैं। इन सब केे बावजूद यह फोन कम कीमत में बजार में उपलब्ध करवाया गया है। फोन के फीचर इतने शानदार हैं कि एेसा लगता है मानो आपने काेइ बहुत महंगा फोन परचेज किया हो।

हृयुवइ का यह अमेजिंग फोन हाॅनर 4X एक्सप्रेस है।

डिस्प्ले 5.5 इंच आइपीएस टचस्क्रीन
रिजाॅल्यूशन 1280*720 पिक्सल
प्रोसेसर 64 बिट 1.2 गीगा हर्टज क्वाडकोर क्वालकॅाम स्नैपड्रेगन 410
रैम 2 जीबी
कैमरा रियर 13 एमपी
कैमरा फ्रंट 5 एमपी
कनेक्टििवटी 4जी, 3जी, वाइ फाइ, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी
बैटरी 3 हजार एमएएच
आेएस 4.4 एंड्राॅयड किटकेट

कीमत 10499
कैमरे का यह फीचर बनाता है इसे खास

फोन का रियर कैमरा कम रोशनी या अंधेरे में भी शानदार फोटो खींचता है। इसका पलैश भी काफी बढिया काम करता है। लेकिन जो पफीचर इसे सबसे जुदा करता है वह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

फोन अगर आपके पाॅकेट में लाॅक्ड रखा है आैर आप किसी खास मुमेंट का झटपट एक पोज लेना चाहते हों तो इसे निकालिए आैर केवल वाॅल्यूम डाउन बटन डबल क्लिक कर दें। यह फोन तुरंत ही आपका मनचाहा पोज ले लेगा।

सेल्फी खींचने के लिए उपयुक्त फ्रंट कैमरा भी कम रोशनी में काफी अच्छा काम करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें