home

सोमवार, 23 मार्च 2015

कोई सा भी फोन हो, इन तरीकों से बचेगा इंटरनेट का खर्च एंड्रॉयड फोन के लिए, विंडोज मोबाइल के लिए

कोई सा भी फोन हो, इन तरीकों से बचेगा इंटरनेट का खर्च
एंड्रॉयड फोन के लिए
एंड्रॉयड फोन के लिए सबसे अच्छी एप "My Data Manager" है। इस एप की मदद से आप अपने मोबाइल के डाटा यूजेस कंट्रोल कर सकते हैं और अपना फोन बिल कम कर सकते हैं। ये आपके डाटा यूजेस की जानकारी देने के अलावा ये बताएगा कि कौनसी एप ज्यादा डाटा इस्तेमाल कर रही है और आप इसे कैसे मैनेज कर सकते हैं। ये एप वाई-फाई, रोमिंग में भी डाटा ट्रैक करता है। इसके अलावा आप "Data Monitor", "Data Usage", "डाटा काउंटर विजेट" भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे की स्लाइड में जानिए विंडोज मोबाइल के लिए एप्स...

कोई सा भी फोन हो, इन तरीकों से बचेगा इंटरनेट का खर्च
विंडोज मोबाइल के लिए
अगर आप विंडोज मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो इसमें डाटा को मॉनिटर करने के लिए सबसे अच्छा एप है "Mobile Data Notifier"। विंडोज का "Data Sense" उस वक्त आपको नोटिफाई करता है, जब आपका डाटा प्लान खत्म होने वाला हो, लेकिन "मोबाइल डाटा नोटिफायर" उसी वक्त से आपको नोटिफाई करने लगता है, जब आप मोबाइल डाटा इस्तेमाल करना शुरू करते हैं। ये एप आपको करंट नेटवर्क यूजेस के बारे में भी बताता है। इससे आप एक्स्ट्रा डाटा खर्च करने से बच सकते हैं। आगे की स्लाइड में जानिए आईफोन के लिए एप्स...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें