home

शुक्रवार, 13 मार्च 2015

जियाओमी का धमाका! 6999 रूपए में उतारा 4जी फोन Thursday, 12 March, 2015


जियाओमी का धमाका! 6999 रूपए में उतारा 4जी फोन Thursday, 12 March, 2015 Xiaomi Redmi 2 launched in India at Rs 6999
रेडमी 2 नाम से आए इस स्मार्टफोन की बिक्री 24 मार्च से होगी शुरू
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी ने एकबार फिर से सबको चौंकाते हुए बेहद सस्ती कीमत में 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को Redmi 2 नाम से 6999 रूपए की कीमत में पेश किया है। यह स्मार्टफोन फि्लपकार्ट के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इसकी बिक्री 24 मार्च को होगी।

Xiaomi Redmi 2 स्मार्टफोन के खास फीचर-
- 4.7 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन ड्रेगन ट्रेल ग्लास के साथ
- एंड्रॉयड 4.4 किटकैट आधारित एमआईयूआई 6 ओएस
- 8 एमपी कैमरा एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर के साथ, फ्रंट में 2 एमपी कैमरा
- 1.2 गीगाहर्त्ज 64 बि क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर
- 1 जीबी रैम, एडर्नो 3.6 जीपीयू और 16 जीबी इन्ब्यूल्ट मेमोरी
- 4 जी डयूल सिम कनेक्टिविटी, वाय-फाय, ब्लूटुथ, यूएसबी और जीपीएस
- 2200 एमएएच बैटरी
- पिंक, येलो, ग्रीन, ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध

इनसे होगी टक्कर-
जियाओमी का सस्ता और जबरदस्त 4जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लेनोवो ए6000 और मोटोरोला मोटो ई सेकेंड जनरेशन को टक्कर देने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें