कौनसे मुंह से खाती है ये दो सिर वाली गाय!Thursday, 23 March, 2015
अनोखी शारीरिक बनावट-
गेरूआ रंग की�इस गाय के दो सिर है। इनमें एक सिर पूरी तरह विकसित है जिससें यह चारा-पानी लेती है। दूसरा सिर भी इसके पहले वाले सिर के ऊपर ही लगा हुआ है। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इस दूसरे सिर में एक आंख, एक दांत और दो नथूने भी है।
फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट होने पर आई सामने-
दो सिर वाली यह अनोखी गाय दुनिया के सामने तब आई जब मेरीबा सेलेयार्ड्स के फेसबुक पेज पर इसकी फोटो को पोस्ट किया गया। यार्ड के चेयरमेन के मुताबिक यह जन्म से ही ऎसी है। इस गाय को 400 डॉलर की कीमत में बेचा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें