home

बुधवार, 4 मार्च 2015

फ्लाई ने उतारें तीन नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत 2,999

फ्लाई ने उतारें तीन नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत 2,999

UK's Fly Mobile launches 3 smartphones on Snapdeal starting at Rs 2,999
यूके की मोबाइल कंपनी फ्लाई ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपने मोबाइल उतार दिए हैं। कंपनी ने तीन किफायती बजट के स्मार्टफोन Qik+, Wik और Snap को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैप‌डील पर उपलब्‍ध होंगे।

Fly Qik+ की कीमत 6,999 रुपए, Fly Qik की कीमत 5,999 रुपए और Fly Snap की कीमत 2,999 रुपए तय की गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित हैं कंपनी का दावा है कि तीन फोन को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप की अपग्रेड मिल जाएगी।

Fly Qik+ पांच इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.7 गागीहर्ट्ज मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जी इंटरनल स्टोर के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। डुअल एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल सिम, 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 2200एमएएच की है।

Fly Qik 4.5 इंच (854x480 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.7 गागीहर्ट्ज मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जी इंटरनल स्टोर के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। डुअल एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल सिम, 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 2000एमएएच की है।

Fly Snap 4 इंच (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.3 गागीहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जी इंटरनल स्टोर के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है। डुअल एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल सिम, 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 1500एमएएच की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें