50 रुपए से सस्ते खरीदें ये 7 शेयर, देंगे बेहतरीन रिटर्न
होली के मौके पर मनीभास्कर बाजार के विशेषज्ञों से खास बातचीत करके
पाठकों के लिए 50 रुपए से कम कीमत के चुनिंदा शेयर लेकर आया है। एक्सपर्ट
मानते हैं कि अगली होली तक अगर निवेशक इन शेयरों में निवेश करते हैं तो
अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।
माय स्टॉक्स के हेड लोकेश उप्पल मानते हैं कि आने वाले दिनों में
बाजार में तेजी जारी रहेगी। जिसमें मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियां आने वाले
दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।
ट्रेड स्विफ्ट के एमडी संदीप जैन मानते हैं कि दिग्गज कंपनियों के
वैल्युएशन काफी महंगे हो गए हैं। ऐसे में अगर बाजार में मुनाफावसूली आती है
तो इनमें बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसलिए निवेशकों को सलाह है कि
कम कीमत वाले और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करें।
लोकेश उप्पल की खरीददारी करने की सलाह-
प्रतिभा इंडस्ट्री खरीदें
मौजूदा स्तर- 49.50 पैसा
लक्ष्य- 81 रुपए
क्यों खरीदें-
कंपनी की ऑर्डर बुक अच्छी रहने से वित्त वर्ष 2015 और वित्त वर्ष 2016
में कंपनी आय बढ़ने की उम्मीद है। वहीं इनके मार्जिन में भी सुधार आने की
अनुमान है। अगले 12-18 महीने में गंगा नदी को साफ करने की योजना से कंपनी
को फायदा होगा। वित्त वर्ष 2015 में कंपनी का ईपीएस 5 रुपये से बढ़कर 8
रुपये होने की उम्मीद है।
मर्क इलैक्ट्रॉनिक्स खरीदें-
मौजूदा स्तर- 11.20 पैसा
लक्ष्य- 20 रुपए
क्यों खरीदें-
गर्मी का सीजन शुरू होने से कंपनी को फायदा मिलेगा क्योंकि कंपनी AC
के कारोबार में है। कंपनी AC कारोबार की आय को दोगना करने का लक्ष्य है।
जिसका असर तिमाही नतीजों में देखने को मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें