home

सोमवार, 23 मार्च 2015

यहां देखिए, इस हफ्ते लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोन्स

यहां देखिए, इस हफ्ते लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोन्सSaturday, 23 March, 2015This Week launched new smartphones in India
फ्री इंटरनेट प्लान, 4जी और कर्व स्क्रीन जैसी तकनीक वाले इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा आपकी पसंद का हेंडसेट
नई दिल्ली। यदि आप कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो इस हफ्ते आए इन स्मार्टफोन्स पर जरा नजर डाल लीजए। क्योंकि इस हफ्ते एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आकर्षक प्लान और जबरदस्त फीचर्स के साथ आए हैं। इनमें फ्री इंटरनेट प्लान, 4जी तकनीक और कर्व स्क्रीन वाले हेंडसेट शामिल है जिनमें से कोई भी एक हो सकता है आपकी पसंद।

जोलो क्यू1001-
यह इस हफ्ते आया सबसे लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 6199 रूपए रखी गई है। इसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट ओएस पर काम करता है। यह फोन 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4जीबी मेमोरी, 5 एमपी मैन कैमरे से लैस है। 3जी नेटवर्क पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन 2000 एमएएच की बैटरी से लैस है।

डाटाविंड पॉकेटसर्फर स्मार्टफोन्स-
डाटाविंड ने इस रेंज में तीन स्मार्टफोन्स पॉकेटसर्फर 2जी4, पॉकेटसर्फर 3जी4, पॉकेटसर्फर 3जी5 क्रमश: 1999 रूपए, 2999 रूपए और 5499 रूपए में लॉन्च किए हैं। शानदार फीचर्स से लैस इन स्मार्टफोन्स के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट 1 साल तक बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है।

सोनी एक्सपीरिया ई4 डयूल-
शानदार कैमरे और फीचर्स से लैस सोनी का यह नया बजट स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 5.0 पर काम करता है। इसमें दो सिम लगती है तथा 5 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। 8जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में 5 एमपी कैमरा पीछे तथा 2एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। यह 3जी स्मार्टफोन है जो 2300 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसकी कीमत 12190 रूपए रखी गई है।

नोकिया 215-
नोकिया का यह सबसे सस्ता इंटरनेट रेडी डयूल सिम फोन है जिसमें फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर, ऑपेरा मिनी और एमएसएन वेदर जैसे एप प्री-इंस्टॉल्ड है। 9 भारतीय भाषाओं में काम करने वाले इस फोन को 2149 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

एलजी जी-फलैक्स2-
एलजी का हाई एंड स्मार्टफोन है जो 5.5 इंच की कर्व डिस्पले स्क्रीन के साथ आया है। 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन को 55000 रूपए की कीमत में उतारा गया है। यह 13 एमपी मैन तथा 2.1 एमपी फ्रंट कैमरे से लैस है। 3000 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्टफोन एनएफसी, ब्लूटुथ 4.1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आया है।

माइक्रोमैक्स केनवस ज्यूस2-
माइक्रोमैक्स का यह नया बजट स्मार्टफोन है जो 8999 रूपए की कीमत में आया है। एचटीसी स्मार्टफोन्स जैसा दिखने वाला यह स्मार्टफोन 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी मैन कैमरा तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरे के साथ आया है। यह 3जी स्मार्टफोन है जो 3000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है।

जोलो एलटी2000-
जोलो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है जिसे 9999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन 8 एमपी मैन तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरे से लैस है। इसमें 2920 एमएएच की बैटरी लगी है जो 31 घंटे का टॉक टाइम देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें